कुशीनगर। प्जिला रोजगार सहायता अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकृति की सेवाएं प्रदान किए जाने के संबंध में एक पोर्टल sewamitra.up.gov.in, सेवामित्र एप तथा कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 155330 को विकसित किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने हेतु विकसित की गई व्यवस्था में सेवा का परिचालन कुशल कामगार अर्थात सेवा मित्र व उपभोक्ता के मध्य सीधे ना होकर पोर्टल पर पंजीकृत सेवाप्रदाता के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी को स्किल सर्टिफिकेट एवं स्किल अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या जिला सेवायोजन कार्यालय कुशीनगर में अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर किसी भी कार्य दिवस में पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत बेरोजगार अभ्यर्थियों को जनपद स्तर पर रोजगार के साथ-साथ सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन और टेबलेट देने की भी योजना तैयार की गई है।
अतः इच्छुक कुशल बेरोजगार अभ्यर्थी व कारीगर अपना पंजीकरण अति शीघ्र कराएं ताकि उन्हें स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण की सूची में शामिल किया जा सके।
सेवा मित्र ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं, इसे डाउनलोड करें इंस्टॉल करें। इस मोबाइल आपके द्वारा आप आसानी से रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के द्वारा आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधे कॉल सेंटर 155330 पर कॉल कर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q : यूपी सेवा मित्र योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans : 155 330, 1800 180 5307
Q : यूपी सेवा मित्र ऐप कहां से डाउनलोड करें?
Ans : ऑनलाइन प्ले स्टोर
Q : सेवा मित्र एप की आधिकारिक साइट क्या है?
Ans : https://sewamitra.up.gov.in/
Q : यूपी सेवा मित्र क्या है?
Ans : उत्तर प्रदेश के बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार देने के लिए योजना शुरू की गई है।
Q : सेवा मित्र एप कितने जिलों में शुरू की गई है?
Ans : 26
Q : सेवा मित्र एप के अंतर्गत कितनी फील्ड में लोगों को रोजगार मिल सकता है?
Ans : 39
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…