Reported By: राज पाठक
Published on: Aug 2, 2024 | 4:33 PM
2329
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन (IAS) ने उप-निबंधक कार्यालय का औचक किया।निरीक्षण के दौरान उप निबंधक कार्यालय में कार्य करते एक प्राइवेट मुंशी पकड़ा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन ने उप-निबंधक कार्यालय कसया का औचक किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन ने एक प्राइवेट मुंशी को उप निबंधक कार्यालय से कार्य करते हुए पकड़ा। आरोपी प्राइवेट मुंशी को विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस को सुपुर्द किया गया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण से परिसर में हड़कंप मच गया।
Topics: कसया