Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 1, 2021 | 8:31 PM
1189
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जे.पी इण्टर मीडिएट कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य ग्राम गंभीरपुर निवासी श्री राम प्रसाद के पिता 85 बर्ष की उम्र में मंगलवार सायं 8.30 बजे गोरखपुर के एक निजि अस्पताल में निधन हो गया। इन्होंने अपने पिछे एक भरापुरा परिवार छोड़ गये है । इनका अंतिम संस्कार कप्तानगंज के निकट छोटी गंडक सेमरा घाट पर बुधवार को किया गया। इनके जेष्ठ पुत्र श्रीराम प्रसाद ने मुखाग्नि दी।
इनके अन्तिम दर्शन में काफी लोगों ने जे.पी. इण्टर कालेज पंहुच कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनय गौड़ शैलेन्द्र दत्त शुक्ला अश्वनी दिक्षित शेष मणि गौड़,एनवारूल हक, अजय खेतान, राधे श्याम पासवान, एडवोकेट जयराज सिंह, प्रेम पाण्डेय, रामदरश शर्मा, उदय भान सिंह, उदय राज सिंह, इसके आलवा भारी संख्या में पत्रकार अभिभावक शिक्षक राजनैतिक लोग काफी मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज