अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अरकपुर चौराहे पर खड़ी ट्राली में बाइक सवार ने ठोकर मार दी। चालक को गंभीर चोटे लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल मद्धेशिया पुत्र राजेश मद्धेशिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम राज मंदिर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर बाइक चला रहा था और झांगा बाजार से बाइक से अपने गांव राजमंदिर जा रहा था।बाइक पर पीछे विवेक कुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम अगया थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर बैठा था।जैसे ही विशाल अर्कपुर चौराहे पर पहुंचा बाइक अनियंत्रित हो गई और चौराहे पर खड़ी ट्राली में भीड़ गई जिससे विशाल मद्धेशिया को गंभीर चोटे लगी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया तथा बाइक पर पीछे बैठे विवेक कुमार को गंभीर चोट लगी है।
तभी किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर अहिरौली बाजार थाने बाजार के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल विवेक कुमार को अपनी गाड़ी से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। तथा मृतक विशाल मद्धेशिया के शव को कब्जे में लेते हुए स्थानीय थाने ले गए और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…