Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 27, 2024 | 8:16 PM
210
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना परिसर में एरिया डोमीनेशन के बाद सायं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने थाना खड्डा पर आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, छठपूजा आदि के दृष्टिगत व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, आयोजकों/प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत त्यौहारों के अवसर पर घटित साम्प्रदायिक घटनाओं व डायल 112 के माध्यम से प्राप्त साम्प्रदायिक सूचनाओं पर चर्चा करते हुए समस्त धर्म गुरुओं/आयोजकों एवं जनपद के सभी आमजनों से शान्तिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक मनाते हुए और लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में कहा कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना/चौकी को सूचित करें। जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। साथ ही साथ मूर्तिकारों व डीजे संचालको के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा मूर्तिकारों को उनके मूर्ति निर्माण स्थलों पर लाईजिनिंग में लगे पुलिसकर्मियों व नोडल अधिकारी का मोबाईल नंबर नोट कराया गया ताकि जो मूर्तियां स्थापित होने के लिये प्रस्थान करें उनके साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहें। इसी क्रम में डी.जे. संचालको से अपील की गयी कि शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरुप ही डी.जे का संचालन करें। भीड़ भाड़ वाले जगह पर सादे वर्दी में महिला एवं पुरुष फोर्स लगाया गया है ताकि वह हर गतिविधियों का बारिकी से अध्ययन कर ससमय उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे जिससे अराजकतत्वों पर कार्रवाई की जाय।
इस दौरान एसडीएम ऋषभ पुण्डीर, क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र भट्ट, पीआरओ कुशीनगर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल, उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सभासद प्रदीप गुप्ता, विनोद यादव, अमरचंद मद्धेशिया, राजेश्वर सिंह, प्रदीप गुप्ता, रिंकू मद्धेशिया, दीलिप वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा