Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 28, 2024 | 5:07 PM
369
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने अपने नाबालिग बेटी को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया है कि नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उसके 15 वर्षीय नतिनी को एक सप्ताह पूर्व बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। महिला ने उक्त युवक पर किशोरी को बेच देने की आशंका जताते हुए खोजबीन में मदद की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137 (2) में मुकदमा दर्ज कर छानबीन सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा