Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: May 18, 2025 | 7:29 PM
389
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/ कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंडेरा लाला में रविवार की सुबह लगभग 8 बजे एक नवजात बच्ची का शव मिला किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
तब तक शव का शिनाख्त हो गया बताया जाता है की स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरिहवा गांव के रहने वाली सुमित्रा देवी वहां पहुंची और बताया कि यह मेरी पुत्री है जो शनिवार को एक दिन पहले मरी हुई पैदा हुई थी और शनिवार को गांव के किनारे पोखरे में उसको दफनाया गया था। किसी जानवर ने उसे वहां तक ले गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी। तभी परिजन मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त कर लिए आवश्यक कार्रवाई के बाद नवाजत बच्ची का शव परिजनों को सौंप दी गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही करके नवजात बच्ची का शव उसकी माता को सौंप दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस