अहिरौली बाजार/कुशीनगर । मोतीचक विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित भलुही गांव में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकली और यह कलश यात्रा भलुही गांव से होते हुए सतपोखरिया,भलूहा गांव होते हुए भलुहा काली माता मंदिर पर पहुंची और वहां कन्याओं ने वैदिक मंत्रोचार के बीच कल में जल भरा और वहां से कलश यात्रा भलूही गांव में स्थित यज्ञ स्थल यजमान रामाश्रय सिंह के दरवाजे पर आई जहां कलश स्थापित किए गए।
कथावाचक पंडित पवन मिश्रा व्यास ने धुंधकारी का उद्धार विषय पर कथा की शुरुआत की।यह कथा ज्ञान यज्ञ नौ दिन तक चलेगी अंतिम दिन इसकी पूर्णाहुति भंडारे के साथ होगी।कथावाचक पंडित पवन मिश्रा व्यास के साथ सुशील मिश्रा वेदप्रकाश मिश्रा सत्यम त्रिपाठी शिवम त्रिपाठी अपने अपने वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दे रहे थे।इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य और गांव के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर की पुलिस व्यवस्था इन दिनों एक नए तेवर और नई कार्यसंस्कृति…