महराजगंज। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) गोरखपुर इकाई की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महराजगंज कोतवाली में तैनात एक उप निरीक्षक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 10 जनवरी 2026 को दिन में लगभग 12.50 बजे भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर इकाई के निरीक्षक शिवमनोहर यादव के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने आरोपी मोहम्मद अशरफ खान, वर्तमान में उप निरीक्षक, थाना कोतवाली महराजगंज, जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया।
बताया गया कि शिकायतकर्ता श्री सईदुल्लाह पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी ग्राम पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली महराजगंज ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध दर्ज मुकदमे में धारा घटाने के एवज में उप निरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद ट्रैप टीम ने जाल बिछाया।
निर्धारित योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी उप निरीक्षक ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे थाना कोतवाली महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत पवन स्वीट्स की दुकान के सामने से रंगे हाथ दबोच लिया। मौके पर रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई।
इस संबंध में थाना कोतवाली फरेन्दा, जनपद महराजगंज में आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई एवं अभियोग पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
महराजगंज जिले के सोहगीवरवां (पोखरी टोला) गांव की घटना, किशोरी सिर्फ एक बार चिल्लाई…
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के पकड़ी बृजलाल नं. 2 निवासी एक विवाहिता की बाइक…
महराजगंज। जनपद के साइबर पुलिस टीम ने शनिवार को साइबर ठंगो के चुंगल से…
खड्डा थाना क्षेत्र के बरवारतनपुर गांव निवासी थे बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं…