News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kanpur Encounter : विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर, गाड़ी पलटने के बाद हथियार छीनकर की थी भागने की कोशिश!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 10, 2020 | 2:54 AM
1177 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kanpur Encounter : विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर, गाड़ी पलटने के बाद हथियार छीनकर की थी भागने की कोशिश!
News Addaa WhatsApp Group Link

कानपुर मुठभेड़ केस का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेकर जैसे ही कानपुर पहुंची, काफिले की एक गाड़ी पलट गई. विकास दुबे भी उसी गाड़ी में सवार था. हादसे के बाद विकास दुबे घायल सुरक्षाकर्मी का हथियार छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाईं, जिसके बाद विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया. सुरक्षाकर्मी उसे लेकर जल्दी अस्पताल पहुंचे. थोड़ी देर बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

घटना की जानकारी देते हुए चश्मदीद ने भी बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने आस-पास इकट्ठा हुए लोगों को वहां से हटा दिया. उसके थोड़ी देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी.
इससे पहले कानपुर में टोल प्लाजा पर जैसे ही यूपी एसटीएफ की गाड़ियों का काफिला विकास दुबे को लेकर पहुंचा था, अन्य गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया था.

बता दें कि देर रात 3:13 बजे झांसी के रक्सा टोल प्लाजा पर एसटीएफ टीम की गाड़ियों का काफिला पहुंचा और तेज गति से आगे के लिए रवाना हो गया. काफिले के पहुंचते ही झांसी पुलिस अलर्ट हो गई और टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को रोक दिया
झांसी के रक्सा टोल पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. माना जा रहा है कि एसटीएफ की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को टोल पर ही रोका गया था.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking