Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 28, 2024 | 6:17 PM
895
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के बसहिया उर्फ कप्तानगंज के ढाड़ी टोला स्थित एच पी पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक राशन से लदा व ऐक खडी़ डीसीएम सोशल मिडिया में एक विडियो वायरल बड़ी तेजी से हो रहा, जिसमें वायरल विडियो में देखा जा रहा है कि दोनों वाहनों में राशन कि बोरी दिख रही है। ट्रक से राशन भरी बोरी को निकाल कर मोटरसाइकिल पर रख कर कहीं लें जाया जा रहा है। जो गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है हालांकि न्यूज अड्डा इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह से दूरभाष पर वार्ता हुई तो उन्होंने ने बताया कि मुझे यह मामला संज्ञान में है जिसमें राशन की काला बाजारी करते विडियो का पता चला है। जिस पर टीम गठित कर सप्लाई इंस्पेक्टर कप्तानगंज को जांच कराई जा रही है दोषी पाया जाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज