Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 22, 2024 | 6:39 PM
344
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील में दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार कप्तानगंज को सौंपा।
ज्ञापन में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने,सामुहिक स्वास्थ्य बीमा योजना,बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पेंशन,नये अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड, अधिवक्ताओं को बैठने के लिए अधिवक्ता भवन,तहसील मे पार्किंग की व्यवस्था आदि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा।
मंगलवार को तहसील परिसर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें संयुक्त बार एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विरोध स्वरूप एक समय,एक साथ,एक योजना,एक कार्यक्रम के सिद्धांत के आधार पर समस्त अधिवक्ता गण मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।
इस दौरान बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, महामंत्री उमेश कुमार दुबे, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय,दीनानाथ शर्मा, रामप्रताप सिंह,परमहंस कुमार,राज नंदन लाल श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिंह, हीरा पाण्डेय,दिनेश कुमार राव, मनीष कुमार चौबे,जय प्रकाश अग्रहरी,नित्यानंद पाण्डेय,संजय सिंह , राधेश्याम,ब्रम्हानंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज