Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 24, 2024 | 6:31 PM
963
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कम्बाइन मशीन से भिंडी टैम्पू, टैम्पू सवार एक की मौत तथा चालक सहित नौ गम्भीर रूप से घायल,घायलों को प्राथमिक ईलाज के उपरांत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तथा शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। टैम्पू सवार थावे देवी का दर्शन कर वापस अपने गांव गौनर खास सरदार नगर गोरखपुर जा रहे थे। घटना कप्तानगंज से वोदरवार मार्ग पर बड़हरा बाबू के सामने की है।
गुरुवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज बोदरवार जाने वाली मार्ग पर बड़हरा बाबू के सामने खेत से कटाई कर कम्बाइन मशीन सड़क पर चढ़ रहा था। कि यू.पी.53 एच.टी.6318 टैम्पू कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से थावे देवी दर्शन करके आ रहे श्रद्धालुओं को लेकर पिपराइच के तरफ जा रही थी, कि कम्बाइन मशीन से भीड़ गयी। भिड़ंत में टैम्पू सवार सागर पुत्र धर्मराज उम्र 11 बर्ष निवासी गौनर थाना चौरी चौरा की मौत घटना स्थल पर हो गयी। तथा जिसमें राहुल पुत्र राजू नगर पंचायत कप्तानगंज टोला झंझव आटो डाइबर,खुशी पुत्री धर्मेन्द्र उम्र 12 बर्ष निवासी सरदार नगर,सीमा पासवान पत्नी धर्मेन्द्र उम्र 35 बर्ष ,मीना पत्नी मनोज कुमार गोंड 35 बर्ष गौनर खास,अनिकेत पुत्र मनोज कुमार गौड़ 7 बर्ष, सत्यम पुत्र रामनरेश 8 बर्ष, गौनर खास, पूनम पत्नी टिंकू उम्र 32 बर्ष, बड़े गांव पिपराइच, कौशल्या पत्नी रामदरश उम्र 40 बर्ष गौनर,मीरा पत्नी धर्मेन्द्र गौनर खास,गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस घायलों को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लाये,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कालेज रेफर कर दिए। ताथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी तथा घटना में शामिल कम्बाइन मशीन व टैम्पू पुलिस के कब्जे में है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस