Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 4, 2024 | 8:13 PM
629
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा बोदरवार बाजार के उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई के लिए पुलिस बूथ के सामने लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर देर रात जल गया है। जिसको लेकर बोदरवार बाजार के व्यावसायियों का विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
गुरुवार को नाराज उपभोक्ताओं ने ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया के नेतृत्व में कप्तानगंज पहुंच कर विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा,और कहा कि उक्त स्थान पर अधिक क्षमता का दूसरा ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने की मांग की है। अगर नहीं लगेगा तो उपभोक्ता गण आन्दोलन करने कै लिए बाध्य होंगे.
बोदरवार में गोरखपुर कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर पुलिस बूथ के ठीक सामने मात्र 25 से 30 फीट की दूरी पर वर्षो से लगा 400 केबीए का ट्रांसफार्मर जो लगा था वह ट्रांसफार्मर को जमीन पर रखा था जो ट्रांसफार्मर के चारों तरफ नरकट के बड़े-बड़े पौंधे उगे हुए हैं जिनमें विद्युत कभी भी उतर सकता है। जिससे मार्ग से आने जाने वालें राहगीरों व स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता हैं। और ट्रांसफार्मर का केबल महीनों से फॉल्ट है। जिसको नंगा तार से जोड़कर किसी तरह विद्युत आपूर्ति दी जा रही थी। ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया ने बताया तीन दिन से ट्रांसफार्मर से धुआं उठ रहा था। जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अवर अभियंता अरविन्द त्रिगुणायक तथा विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया जा रहा था। विभागीय लापरवाही तथा समय रहते ध्यान न देने से बुधवार की देर रात ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे पूरे बाजार की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
इस मौके पर मोनू सिंह, राजेश साहनी, सोनू सिंह, बबलू गुप्ता, दुर्गेश कन्नौजिया, अम्बरीष पटेल, सुरेश यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे है। ग्राम प्रधान मद्धेशिया ने एसडीओ सुनील कुमार पाल से ट्रांसफार्मर बदलने के साथ ट्रांसफार्मर के लिए चबूतरा तथा इसके चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाने की मांग की है।
Topics: कप्तानगंज