Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 14, 2024 | 7:20 PM
597
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विष्णु महायज्ञ के शुभारंभ हेतू 501कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा जो काली मंदिर से प्रारम्भ होकर बोदरवार होते हुए साखोपार में जल भरकर बड़हरा होते हुए पुन:यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार उपरांत यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
गुरूवार को ग्राम सभा भलूही में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के शुभारंभ हेतू 501कन्याओं द्वारा गाजे बाजे व घोड़े के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा काली माता के परिसर से सज धज कर तोरण पताकाओं से परिपूर्ण सर्व प्रथम बोदरवार होते हुए साखोपार पहुंची जहां बड़ी नहर से पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जलभरा गया पुनः बड़हरा होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंचा। इस बीच श्रधालुओं के सनातन धर्म के जय घोष से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो उठा। जिसमें ग्रामीण सहित क्षेत्र के हजारों नर नारी सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
यज्ञ के आयोजक विनय कुमार गौतम के अनुसार दिन में प्रवचन कर्ताओं द्वारा मान कथा का तथा रसस्वादन तथा रात्रि में अयोध्या से पधारे रामलीला मण्डली के कलाकारों द्वारा मंचन किया जायेगा।
इस दौरान यजमान विद्या पटेल प्रधान कमलावती देवी, प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया, कलेश्वर प्रजापति, जितेन्द्र यादव, दिनेश यादव ,मुन्ना पटेल, सुरेन्द्र, राज किशोर, प्रमोद निषाद,हरिकेश तिवारी, सहित आदि श्रद्धालु व ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल रहे है ।
Topics: कप्तानगंज