Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 24, 2023 | 5:42 PM
507
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। बढ़ती खंड को देखते हुए कप्तानगंज के किसान चौक पर स्थित आशा आई अस्पताल के नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 630 मरीज का ईलाज हुआ वही 6 मरीज का सफल नेत्र ऑपरेशन हुआ।
मौसम सर्द होने के बाद आंख की बीमारियों की संख्या पढ़नी शुरू हो गई है इसी क्रम में किसान चौक स्थित की आशा आई सेंटर में एक शिविर आयोजित कर 630 मरीज का सफल इलाज किया वही 6 मरीज मोतियाबिंद के शिकार मिले। जहां सर्जन ने सफल ऑपरेशन कर कार्यक्रम को पूरी पूरी तरह सफल बनाया है।
इस अवसर पर सर्जन डा कमलेश शर्मा, डा मनीष पाण्डेय,मनोज जायसवाल,अमन अग्रहरि, अजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, समाज सेवी अमीत सिंह, राजु सिंह, डा गनेश प्रताप सिंह, दुर्गेश जायसवाल, नौशाद अली विनय दुबे, पुर्व सभासद नसीम जी, विजय जायसवाल समेत अन्य रहे
Topics: कप्तानगंज