Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 16, 2021 | 5:22 PM
732
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के हाटा को जाने वाली एन एच 730 सडक पर स्थित डाड़ी टोला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
डाढ़ी टोला निवासी ब्यास साहनी की सात वर्षीय बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी उसी दौरान कप्तानगंज कस्बे की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जहां डाक्टरों ने उसको मृत्यु घोषित कर दिया।
सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
इस बाबत चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस