Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 27, 2021 | 6:48 PM
578
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त साहील अली पुत्र इस्लाम अली साकिन बसहिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 किग्रा अवैध गोवंश का मांस बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-221/21 धारा 11/30 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भादवि व 207 एमवी एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया गया।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस