कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर के सुबाष चौक पर सुबाष चन्द्र बोस की मूर्ति व पार्क के नाम से जाने जाने वाली सड़क सुबाष चौक से लाल चौक व रेलवे ढ़ाला के उस पार एन एच 730 सड़क टूट कर गढ़्ढे में तबदील हो गयी। वहीं सवारी गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है आये दिन बाइक सवार पानी जमाव व कचड़े होने के कारण गिर कर चोटिल हो जाते है। जब कि संबंधित अधिकारी व जिम्मेदार लोग पल्ला झाड़ लेते है एन एच 730 के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तो बताया कि फ्लाई ओभर बनना है जिसकी फाईल रेलवे को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। बिना रेलवे के अनुमति के हम कोई विशेष निमार्ण कार्य नहीं कर सकते है।
जानकारी के अनुसार सुबाष चौक से लेकर लाल चौक तक नगर के सबसे ब्यस्त्तम चौक है जहा कि सड़कें टुट कर गढ्ढे में तब्दील हो गयी है व कप्तानगंज रेलवे जंक्शन होने के कारण माल गाड़ी व सवारी गाड़ियों का आवागमन अधिक रहता है। जिसके कारण रेलवे ढ़ाले अक्सर बंद रहता है। वहीं गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर के यात्रियों के अधिक आवागमन के कारण अक्सर घंटों घंटों जाम हो जाती है ऐसी परिस्थिति में बरसात के समय पानी भरे गढ़े युक्त सड़क पर यात्रियों को घंटो घंटो तक यात्रियों को किचड़ व गढ्ढों के जाम में खड़ा होना पड़ता है। स्थिति यहां तक बन चुकी है यदि किसी यात्रियों को रेलवे पार करते समय एक बार गढ़्ढे युक्त सड़क से उस पार जाने के सोचना को मबूर होना पड़ता है। जब कि इस समस्या का सामाना नगरवासियों तथा क्षेत्र से संबंधित लोग बर्षो से इस समस्या का सामना करते आ रहा है। ऐसी स्थिति में नगर सहित क्षेत्रों की जनता कि मांग है कि सड़क को अविलम्ब निमार्ण नहीं कराया गया तो नगर के लोग मजबूर होकर आन्दोलन के लिए बाध्य होगें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…