कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ की एक आवश्यक बैठक तहसील अध्यक्ष विनोद मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिसमें उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह के मनमानी व तानाशाही के विरूद्ध हड़ताल व स्थानान्तरण तक कार्य बहिष्कार का निर्णय के उपरांत अधिवक्ता जोर दार प्रदर्शन किये तथा साथ ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से एसडीएम को हटवाने की मांग की।
शनिवार को दो बजे अधिवक्ताओं की एक बैठक अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष विनोद मिश्रा की अध्यक्षता में हुयी।जिसमें एसडीएम के कार्यों में मनमानी व न्यायालय के पत्रावलियों में कानून के विपरीत आदेश को लेकर स्थानांतरण की मांग की गयी। साथ ही जमकर कर एसडीएम के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया।
अधिवक्ताओं की मांग थी कि एसडीएम द्वारा फरियादियों और अधिवक्ताओं से अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है।
हर काम में धाधली की जा रही है साथ ही न्यायालय के पत्रावलियों में कानून विरूद्ध धन लेकर आदेश कर दिया जा रहा है।
ऐसे में जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नही होता है तब तक तहसील का कार्य बहिष्कार रखेगें जब तक हम लोगों की मांगे पुरी नही होगी तब तक काम काज ठप रखेंगे ।
इस दौरान मंत्री उमेश दुबे अरुण कुमार सिंह, मिर्जा एक्तेदार हुसैन, रामप्रताप सिंह, हीरा पाण्डेय, तेज बहादुर मिश्र, जय प्रकाश नारायण पांडेय, सुग्रीव सिंह, परमहंस कुमार,संजय पाण्डेय, सुग्रीव सिंह सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…