Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 28, 2021 | 5:27 PM
797
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विकास खंड कप्तानगंज खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को विकास खंड हाटा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
शनिवार को श्री द्विवेदी विकास खंड कार्यालय पहुंच चार्ज भार ग्रहण किया है । चार्ज लेने कें बाद उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के तहत विकास कार्यों में गति दी जाएगी।
मनरेगा के तहत अधिक रोजगार, बिधवा ,बृद्धा,एवं बिकलांग पेंशन पात्रो को मिले,समय से आई जी आर एस का निस्तारण किया जाय। चयनित गांवों में मनरेगा योजना के तहत पार्क बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जाएगा।इस दौरान एडीओ पंचायत चन्द्रिका प्रसाद ,आर ई एस जेई खुर्शीद आलम लेखाकार आनन्द पांडेय उमेश तिवारी चौधरी सुभाष किशन राय सहित अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।