Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 5, 2021 | 5:53 PM
735
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। तहसील क्षेत्र के वोदरवार में एक निजी मैरेज हाल में आयोजित निषाद सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि राम भुआल निषाद ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार जो वादा की थी, जो एक भी पूरा नहीं की, मंहगाई भष्टाचार चरम सीमा पर है अच्छे दिन लाने की वादा करने वाली सरकार में गरीब गरीब होता जा रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर है आज हमारे निषाद की उपेक्षा हो रही है, अब हम लोगों को जागरूप होने का समय आ गया है। इस दौरान पूर्व विधायक डा. पूर्णवासी देहाती ने कहा कि हमारी सपा सरकार में निषाद समाज के लिए तमाम उपयोगी कार्य किया तथा वर्तमान की सरकार में निषादों की नाव तोड़ी जा रही है।
अन्त में कार्यक्रम के आयोजक कैलाश चन्द ने कहा कि हमें एक जुट होकर भाजपा को मात देने की जरूरत है।
इस अवसर पर ए.के बादल, मंतार अली, विजय साहनी,आदि लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस निषाद व संचालन कन्हैया निषाद ने किया।
Topics: कप्तानगंज