कप्तानगंज/कुशीनगर । नगर में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर राम जियावन मौर्या ने कहा की शिक्षा से ही अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण संभव है शिक्षा व्यक्ति को चरित्रवान,सांस्कृतिक व देश तथा समाज से स्नेह करना सिखाती है।
इस दौरान कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई कार्यक्रम में कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में इंटरमीडिएट के उपरांत प्रतिस्पर्धी शैक्षिक जीवन का प्रारंभ होता है विद्यार्थियों को यह कोशिश करनी चाहिए कि वे ऐसी शिक्षा के तरफ ध्यान केंद्रित करें जो उन्हें रोजगार प्रदान करने के साथ ही साथ उनके अंदर कौशल के निर्माण में भी सहायक हो।
इस अवसर पर कप्तानगंज नगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान,रामकोला नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, ज्ञानवर्धन गोविंद राव,लोक मंजरी के अध्यक्ष विश्वामित्र भट्ट,डॉक्टर धनंजय गोविंद राव,एडवोकेट जयराज सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम प्रसाद ने सभी का अभिवादन एवं स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत कुलगीत सहित अनेक मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा,अनूप श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता,मार्कंडेय तिवारी, रविंदर गौड, हिरदेश पटेल, मुस्ताक अहमद,मनोज गोविंद राव, प्रदीप जायसवाल, आलोक गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शुक्ला उदयभान सिंह, सहायक अध्यापक संजीव गोंड, रणजीत सिंह, सगीर अहमद, रन्तीदेव सिंह, रामदरश शर्मा, प्रेम नारायण पांडेय सहित गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चंदन कुमार गोंड ने किया।
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…