कप्तानगंज/कुशीनगर । मनरेगा के तहत विकास खण्ड कप्तानगंज में 2019 से 31 मार्च 2024 तक का हुए कार्यों की जांच करने कैग टीम कप्तानगंज ब्लॉक कार्यालय में पहुंची जिसको लेकर पूरा विभाग दिन भर हलकान रहा।
बुधवार को भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग कैग टीम के महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू के निर्देश पर कैग की तीन सदस्यीय टीम कप्तानगंज ब्लाक कार्यालय में 11 बजे पहुंची जहां वर्ष 2019 से लेकर 31 मार्च 2024 तक मनरेगा के तहत गांव में हुए विकास कार्यों के पत्रावलियों की पूरा दिन गहनता से एक-एक बिंदु पर जांच कर रही। और देर शाम जिले के लिए रवाना हो गयी।
खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ल, एपीओ अमित भार्गव से पत्रावलियों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की और पत्रावलियों के जांच के बाद गांव में हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन के लिए कहा।
कैग टीम के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2019 से 31 मार्च 2024 तक विकास खण्ड में हुए मनरेगा के तहत कार्यों की जांच और भौतिक सत्यापन किया जाएगा तीन दिन चयनित गांव में जाकर मनरेगा के तहत कितना कार्य हुआ है जिसकी गुणवत्ता क्या रही है क्या धांधली हुई है इससे जनता को क्या लाभ मिला है इन तथ्यों की जांच कर विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
जांच टीम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा के तहत योजनाओं को जनता को कितना लाभ मिल रहा है उसका परीक्षण करना भी है।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला एपीओ अमित भार्गव लेखाकार अखिलेश सिंह एडीओ आइ एस बी प्रमोद कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…