कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गम्भीरपुर में जनता की समस्याओं की त्वरित निस्तारण हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा,व विशिष्ट अतिथि मथौली मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय रहे। संचालन ग्राम विकास अधिकारी तैमूर अंसारी ने किया।
जिसमें शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंधित सक्षम अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा गम्भीरपुर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला गैस कनेक्शन, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन, पशुपालन जन कल्याणकारी योजना खाद्य सुरक्षा जैसे राशन कार्ड स्वास्थ्य संबंधी आयुष्मान कार्ड,क़ृषि यंत्र,बहु उद्देशीय कृर्षि सहकारी समिति, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अन्ना प्रसन्न इत्यादि योजनाओं से संबंधित सभी सक्षम अधिकारी अपने अपने टेबल पर मौजूद रहे। तथा आने वाले सभी जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी डा.पुरबसा,डिप्टी सीएमओ डा.आर डी कुशवाहा के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
इस दौरान एडीओ एजी अशोक चौरसिया,डा.रितेश सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी कप्तानगंज,डा.परवेज आलम,एडीओ आई एस बी प्रमोद सिंह,ग्राम विकास अधिकारी मुन्ना लाल विश्वकर्मा, पूर्ति निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह, ग्राम प्रधान अम्बिका गुप्ता, हरि प्रिय पाठक,अनिता देवी, गोपाल पासवान, बालेश्वर गोंड, संक्रांति देवी, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…