Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 3, 2024 | 5:39 PM
720
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। अहिरौली थाना अन्तर्गत गोरखपुर बोदरवार मार्ग पर घोघरा के समीप अज्ञात वाहन की चेपट में आने से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कुशीनगर के बरिष्ट लिपिक चन्द्रभान रस्तोगी पुत्र गोपाल रस्तोगी उम्र 48 वर्ष अम्बेडकर नगर वार्ड नं 07गम्भीर रूप से घायल हो गये, ईलाज हेतु प्रत्यक्षदर्शी व ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले आये। जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सुचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। मृतक बाबू गोरखपुर से अपने निजी बाइक से आ रहे थे।
बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कुशीनगर के बरिष्ट लिपिक चन्द्रभान रस्तोगी अपने निजी बाइक से गोरखपुर से अपने पडरौना कार्यकाल हेतु लगभग 9बजे आ रहे थे बोदरवार गोरखपुर मार्ग पर घोघरा के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों ने ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले आये। जहां ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना जैसी ही विद्यालय संचालकों को लगी वैसे ही स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर भीड़ इकट्ठा हो गयी।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड,जेपी इण्टर कालेज के संचालक श्रीराम प्रसाद, ज्ञानेश्वर सैनी, उदयभान सिंह,लाल बहादुर मल्ल सहित तमाम शिक्षक व संचालन उपस्थित रहे।शिक्षा जगत में इनकी मौत से शोक की लहर दौड़ पड़ी।
Topics: कप्तानगंज