News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Aug 17, 2024 | 6:56 PM
787 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर‌। स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 35 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमें मौके पर 10 मामलों का निस्तारण किया गया। तथा शेष मामलों को संबधित विभाग को समयान्तर्गत निस्तारण हेतु सौंपा गया।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्व प्रथम समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्या व शिकायतों को बारी बारी से गम्भीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। तथा शेष मामलों को संबधित अधिकारियों को समयाबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण हेतु सुपुर्द किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस पर आये हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशील रहे, तहसील दिवस पर आये हुए प्रार्थना पत्रों को ग्राम पंचायतों में जा कर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी स्वयं संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें यदि निस्तारण में व्यवधान व हो तो अपने उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत करावें।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों व थानाध्यक्षों को सभी संदर्भों का निस्तारण राजस्व विभाग की सहयोग से प्राथमिकता व गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। तथा यह भी कहा कि जहां कहीं शिकायतों की निस्तारण में किसी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को पुलिस बल की आवश्यकता हो तो तत्काल थाने को सूचित करें हर सम्भव सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुजंन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया,उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह,सीओ कुंदन सिंह, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी,डीएसओ दिलीप कुमार,उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, डीडीओ कल्पना मिश्रा, तहसीलदार सुमीत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला,थाना प्रभारी राजकुमार कुमार वरवार, व रामकोला विनय कुमार सिंह,रेंजर अमित श्रीवास्तव, लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता,ओम प्रकाश पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking