Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 18, 2023 | 6:02 PM
400
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 34 मामले आये मौके पर 05 मामले का निस्तारण हुआ।
शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी कुशीनगर के समक्ष सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 34 मामले आये जिसमें राजस्व के 22, पुलिस 03, विकास विभाग 03, समाज कल्याण 0,अन्य 06 मामले रहे। जिसमें मौके पर राजस्व 05 मामलों का निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धवल कुमार जयसवाल एव मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के समक्ष फरियादियों की एक-एक प्रार्थना पत्र पर गम्भीरता पूर्वक देखा गया तथा निराकरण के उपरांत शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण हेतु निर्देश किये गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निष्पक्ष तथा जल्द से जल्द हो जाना चाहिए। तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च अधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित को समय प्रेषित करें। जिससे समय से निस्तारण कराया जा सकें। वहीं कप्तानगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा ने किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर डीएम ने किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने का निर्देश दिया। उसी दौरान मथौली के नंदू वर्मा व कन्हैयालाल ने घरेलू कनेक्शन में अधिक बिजली बील आने की प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटरिया,सीओ कसया कुंदन सिंह ,उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव,तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अंजू यादव, रेंजर अमित कुमार श्रीवास्तव,बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ला, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रितेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार,लेखपाल ओमप्रकाश पाण्डेय,मारकण्डेय गुप्ता,ओम विचित्र मणि त्रिपाठी,अजय राव सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी व तहसील के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
Topics: कप्तानगंज