Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 9, 2024 | 6:54 PM
687
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर चेकिंग किया गया। जिसमें 75 कामर्शियल उपभोक्ताओं की चेकिंग की गयी जिसमें चेकिंग के दौरान ही 30 उपभोक्ताओं ने तत्काल भुगतान किया एवं 10 उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काट दी गई तथा शेष उपभोक्ताओं को निर्देशित किया गया कि विद्युत न करने पर आर सी की कार्यवाही और 138बी में मुकदमा दर्ज करायी जायेगी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनील कुमार पाल अवर अभियंता अरविंद त्रिगुणायक ,टेक्नीशियन दीन दयाल पाण्डेय,बलवंत राज गौरव सिंह,अजीमुल अंसारी, संतोष,अमरजीत,राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज