Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 16, 2024 | 6:02 PM
469
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हसनगंज में मिट्टी लदी डम्फर की चपेट में आने से अधेड़ साइकिल चालक की घटना स्थल मौत।
बुधवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हसनगंज में पकडियार विशुनपुर से कप्तानगंज की तरफ सुरेन्द्र कन्नौजिया पुत्र स्व.रामप्रीत कन्नौजिया उम्र लगभग 50 बर्ष थाना घुघुली जिला महराजगंज अपनी साईकिल से आ रहे थे। हसनगंज के सामने पकडियार विशुनपुर की तरफ से आ रही मिट्टी लदी डम्फर की चपेट में आने से उक्त अधेड़ की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मय फोर्स राजकुमार बरवार पहुंच कर घटना में शामिल उक्त डम्फर व शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस