Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 14, 2024 | 6:56 PM
543
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। राम जानकी घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान डुबे युवक का शव तीसरे दिन मलुकही व सेमरा के बीच गण्डक नदी में दिखी,जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को आशीष अग्रहरी पुत्र योगेन्द्र अग्रहरी उम्र 19 बर्ष नगर पंचायत कप्तानगंज वार्ड नंबर 12 अग्रहरी मोहल्ला थाना कप्तानगंज कुशीनगर का शव कप्तानगंज के छोटी गण्डक में मलुकही व सेमरा के बीच सुबह मिला। उक्त युवक की विगत तीन दिनों से एन डी आर एफ व स्थानीय पुलिस एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा तलाश की जा रही थी।
आशीष शनिवार को शायं अपने मुहल्ले के स्थापित दुर्गा मूर्ति के विसर्जन में राम जानकी घाट कप्तानगंज में गया था,विसर्जन के दौरान उक्त युवक नदी डुब गया। जिसकी खबर मूर्ति विसर्जन में गये लोगों व स्थानीय नगर के लोगों को जैसे ही पता चला तो मौके पर एस डीएम योगेश्वर सिंह थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार,सीओ कुंदन सिंह सहित पुलिस फोर्स पहुंची,तथा लोगों भीड़ एकत्रित हो गयी, प्रशासन के लाख कोशिश के वावजूद भी उक्त युवक पता नहीं चला। जो सोमवार को मलुकही व सेमरा के बीच गण्डक में तैरती मिली। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस दौरान एच एस ओ राजकुमार बरवार,चौकी इंचार्ज दीपक सिंह, सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज