Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 16, 2024 | 7:01 PM
599
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम सभा मेहड़ा पुल के दक्षिण मवन नाले के बंधे पर 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला, ग्रामीणों की सूचना पर मुकामी पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज बोदरवार मार्ग पर मेहड़ा गांव के सामने पुल के दक्षिण मवन नाले के बंधे पर 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सुबह खेत में कार्य करने वाले किसानों ने देखा, जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक काले रंग का टी शर्ट व कच्छा पहने हुए था। समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
Topics: कप्तानगंज