Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 9, 2024 | 7:01 PM
459
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे के बंदेलीगंज चौराहे पर स्थित एक निजी हास्पिटल का उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व चिकित्सा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज की संयुक्त टीम ने गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालक उपस्थित रहे तथा हास्पिटल के डाक्टर, नर्सिंग स्टाप सहित ओ.टी.टेक्निशियन अनुपस्थिति रहे। जबकि ड्रग लाइसेंस से संबंधित कोई भी पत्रावली प्रस्तुत नहीं की गयी। जिसको लेकर संचालक को तीन दिन के अन्दर पत्रावली की मूल प्रति के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस दिया गया।
शुक्रवार को दोपहर कस्बे के बंदेलीगंज चौराहे के समीप संचालित निजी सरोज हास्पिटल का उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.रितेश कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हास्पिटल पर कोई मरीज भर्ती नहीं थे, हास्पिटल के डाक्टर सत्यप्रकाश,नर्सिंग स्टाप संध्या,ओ टी टेक्निशियन राधेश्याम अनुपस्थिति रहे। हास्पिटल में स्थित मेडिकल स्टोर से संबंधित कोई भी पत्रावली प्रस्तुत नहीं किया गया। हास्पिटल के संचालक आलोक कुमार त्रिपाठी को उपस्थित रहे। जिनको उपरोक्त के संदर्भ में तीन दिन के अन्दर समस्त पत्रावली की मूल प्रति के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया।
Topics: कप्तानगंज