Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 22, 2024 | 7:36 PM
484
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष के देवेंद्र यादव व पूर्व विधायक डा. पूर्णवासी देहाती के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की।
सोमवार को कप्तानगंज तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी व युवजन सभा के कार्यकताओं ने विभिन्न मांगों जैसे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान व अगले पेराई सत्र2024-25 में बन्द चीनी मिल कप्तानगंज को पुनः चालू कराया जाना, मवन नाले के पानी से किसानों की बर्बाद हुए फसलों के क्षतिपूर्ति देने हेतू, कप्तानगंज में ओभर ब्रिज निमार्ण में सर्विस लेन व नाले का निमार्ण कार्य करायें जाने हेतु ज्ञापन उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह कप्तानगंज को सौंपकर अविलंब कराने की मांग की।
इस दौरान मिर्जा एक्तेदार हुसैन,उषा अग्रहरी,रमेश जायसवाल,विजय यादव, सुग्रीव उर्फ संत जी, शैलेश यादव, जवाहर लाल ,सुषमा शर्मा,राजाराम यादव रितेश खरवार,निठुरी राजभर,डा. महेश्वर यादव,इन्दु गौंड, के.के यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
Topics: कप्तानगंज