कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण जिला विकास अधिकारी आर एस गौतम ने किया और मिली कमियों को सुधार का निर्देश दिया।
मंगलवार को 11:00 बजे जिला विकास अधिकारी आर.एस.गौतम कप्तानगंज ब्लाक परिसर में पहुंचे क्रमवार सभी विभागो का जायजा लिया। सर्व प्रथम ब्लॉक परिसर में बने सामुदायिक शौचालय का जायजा लिया यहां मिले कमियों को सुधार का तत्काल निर्देश दिया।
मनरेगा के तहत हो रहे गांव में कार्यों के अभिलेखों का जायजा लिया। पारदर्शिता के तहत हर गांव में मनरेगा के तहत कार्य करने का कड़ा निर्देश दिया।
उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया और सभी कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुंच सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
पुनः कप्तानगंज विकासखंड के बड़हरा नागा और घुरहुपुर गांव में पहुंच गांव में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।यहां बने शौचालय में मिले कमियों को लेकर संबंधित कर्मचारी को कड़ा निर्देश दिया।
वहीं बड़हरा नागा में शिवगंगा स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जाए रहे कार्यों का जायजा लिया।
जिसमें स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा चने का बेसन और सत्तू उत्पादन किया जाता है जिसको देख कर सराहना की।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी एडीओ आईएसबी लक्ष्मण चतुर्वेदी, एडीओ पंचायत सुभाष पटेल ,विजय शंकर सिंह ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…