Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 20, 2024 | 6:59 PM
593
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन जिसमें कुल 50 शिकायती पत्र आयें तथा मौके पर 5 मामले का निस्तारण है सका। शेष 45 मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयाअवधि के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
मंगलवार को कप्तानगंज तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल कुमार जयसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें 50 शिकायत प्रार्थना पत्र आये जिसमें मौके पर 5 शिकायतों पत्रों का निस्तारण किया गया। कुल मामलों में राजस्व के 32, पुलिस 07, विकास 02, शिक्षा 02,अन्य 07 मामले रहे। समाधान के दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्र गम्भीरता से सुनते हुए विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कुछ मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निष्पक्ष व समयाबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस आये प्रार्थना पत्रों को ग्राम पंचायत में जाकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारण करें। यदि किसी मामले के निस्तारण में कठिनाई हो तो उस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत करायें। तथा वहीं ग्राम पंचायत सेमरा में मनोज पुत्र बद्री यादव के भूमि संबंधी मामलों को लेकर पर लेखपाल के द्वारा उदासीनता बरतें जाने पर हल्का लेखपाल अजय राव के विरुद्ध चेतावनी पत्र जारी करने तथा कड़ी कार्रवाई करने व दूसरा मामला बन्हुई देवी पत्नी रामाश्रय पुत्र महेन्द्र पुत्र रामप्यारे निवासी पकड़ी बंतीर उर्फ सौनहा के मामले में पत्रावली प्राप्ति के उपरांत भी राजस्व निरीक्षक राकेश लाल श्रीवास्तव क्षेत्र रामकोला द्वारा अभी तक रिपोर्ट न लगाए जाने की शिकायत पर भड़के जिलाधिकारी ने उपरोक्त दोनों मामलों को उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को कार्यवाही हेतु संस्तुति पत्रावली प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। वहीं पुलिस अधीक्षक धवल कुमार जयसवाल ने कहा कि पुलिस विभाग से जुड़े मामले की सुनवाई व विभाग के अधिकारी व थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी संदर्भों का निस्तारण राजस्व विभाग की सहायता से शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी,डीडीओ कल्पना मिश्रा बीएस ए राम जियावन मौर्या, डीपी आर ओ आलोक प्रियदर्शी,उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,नायब तहसीलदार अंजू यादव, बीडीओ प्रवीण कुमार प्रभारी एडीओ पंचायत आलमगीर अंसारी,शुक्ला, थानाध्यक्ष राज कुमार वरवार लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता,ओम प्रकाश पाण्डेय विचित्र मणि त्रिपाठी डा.उमेश यादव सहित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज