Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 30, 2024 | 8:05 PM
2630
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । नगर मे स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के 12वीं के छात्र फैजान अली अंसारी को प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक डॉ. चन्दन कुमार गोंड भी उपस्थित रहे।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने बताया कि लखनऊ में स्थित लोक भवन में यूपी बोर्ड के मेरिट लिस्ट में आने वाले प्रदेश के सभी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सभी मेधावीवियों को एक लाख रुपए व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज कुशीनगर के 12 वीं के छात्र फैजान अली अंसारी जिन्होंने प्रदेश के मेरिट लिस्ट में पांचवें स्थान पर तथा जनपद में पहले स्थान पर रहे को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बिशम्भर प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान फैजान अली के लिए गौरवशाली है बल्कि सम्पूर्ण जिला इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने भी फैजान को निरन्तर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में विद्यालय के अध्यापक सगीर अहमद,रणजीत सिंह, अखिलेश सिंह,अनुप सिंह प्रेम नारायण पाण्डेय, मुकेश कुमार,रामदरश शर्मा जयराम सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
Topics: कप्तानगंज