Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 8, 2021 | 5:15 PM
935
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पगार निवासी व पूर्व विधायक श्री नरायण उर्फ भुलई भाई की पत्नी पार्वती देवी उम्र 100 बर्ष मौजा पगार के चार बार ग्राम प्रधान रह चुकी ,आज मंगलवार को अंतिम सांस ली।उनकी देहांत की खबर सुनते गांव के लोग अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के कद्दावर भाजपा के नेता,समाजसेवी पत्रकार सभी उनके आवास पहुंच कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया।
उनका अंतिम संस्कार नजदीक के बालाक्षत्र छोटी गंडक घाट पर किया गया। जिनका मुख्गांनि इनके पति भुलई भाई ने दी।इस मौके पर पूर्व विधायक दिपलाल भारती, फुलबदन कुशवाहा, मनोज पांडेय अंकूर ,पूर्व अनूप चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज