कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के जिर्णोद्धार/नव निर्मित भवन का लोकार्पण पूर्व विधायक व गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह व ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना उपरांत फीता काट कर किया। इस शुभ अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा ने वृक्षारोपण के उपरांत नव निर्मित भवन का निरीक्षण की।
सोमवार को विकास खण्ड कप्तानगंज परिसर में नव निर्मित भवन/ जिर्णोद्धार, मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण हुआ। विकास खण्ड परिसर में लगभग 85 लाख रूपये की लागत से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, ब्लाक प्रमुख कक्ष, मुख्य प्रवेश द्वार व चाहार दीवारी का उच्चीकरण आदि का का निर्माण हुआ।
लोकार्पण के उपरांत मुख्य अतिथि ने कहा कि ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह के सक्रियता व लग्न की देन है कि विकास खण्ड का परिसर स्वच्छ व सुंदर दिख रहा है, अधिकारियों के कार्यालय काफी जर्जर हो गये थे ऐसे में जिर्णोद्धार व निर्माण जरुरी था। इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि जनता की प्यार व सानिध्य मिलता रहा तो ब्लाक व क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं होने देंगे।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी कुशीनगर ने वृक्षारोपण के उपरांत विकास कार्यों का निरीक्षण के उपरांत संतुष्ट दिखे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे विकास के कार्यों के लिए और धन की आवश्यकता होगी तो उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला, एडीओ आइ एस बी प्रमोद कुमार सिंह,अवर अभियंता ग्रामीण संतोष कुमार, वरिष्ठ लिपिक अखिलेश सिंह,एपीओ अमित भार्गव,विजय खेतान, सुरेन्द्र सिंह आनन्द मिश्रा,राम प्रताप सिंह,शेष मणि गोंड, दिनेश सिंह, रानू अग्रहरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत कन्नौजिया, सत्येन्द्र सिंह प्रमोद पाण्डेय, गौतम सिंह,प्रेम सागर साहनी, तैमूर अंसारी,आलमगीर अंसारी योगेन्द्र प्रताप सिंघानिया, धर्मेन्द्र यादव, बृजेश त्रिपाठी, बृजेश कुमार विचित्र मणि, मुन्ना लाल विश्वकर्मा सहित ब्लाक कर्मी प्रधान, बी.डी.सी.सदस्यव अन्य लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…