कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील परिसर में स्व. नत्थू लाल खेतान फाउण्डेशन द्वारा स्थापित निःशुल्क आरओ चिल्ड वाटर प्लांट का शुभारंभ राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह व सांसद विजय कुमार दुबे व क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया।
कप्तानगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की मांग पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान के द्वारा अपने पिता की याद में स्वर्गीय नत्थूलाल खेतान ट्रस्ट के तरफ से आरओ प्लांट लगाया गया, जिसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह व सांसद विजय कुमार दुबे ने वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय भवन बनवाने के लिए संसद को ज्ञापन सौंपा जिस पर संसद विजय दुबे ने यथा शीघ्र भवन के लिए पैसा जारी करने की घोषणा की।
इस दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि अधिवक्ता व वादकारियों के सुविधा को लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है आज कप्तानगंज तहसील परिसर में आरओ प्लांट के शुभारंभ होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को शुद्ध पेयजल की प्राप्ति होगी।
सांसद विजय दुबे ने कहा कि आज कप्तानगंज से आर ओ प्लांट का शुभारंभ हुआ है जो पूरे जनपद के लिए नजीर साबित होगा इसी के तर्ज पर जनपद के सभी तहसीलों में आरओ लगवाने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड, पूर्व विधायक शंभू चौधरी,चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, तहसीलदार सुमित सिंह,जय प्रकाश उपाध्याय,राम गोपाल गुप्ता,भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा सोनू खेतान, एडवोकेट अनिल पाण्डेय,रामप्रताप सिंह, विनोद मिश्रा,उमेश चन्द्र दूबे,प्रभंस प्रसाद, हीरा पाण्डेय, दीनानाथ शर्मा,अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा प्रभंस प्रसाद, मिर्जा एक्तेदार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…