कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा भड़सर नरायन के ग्राम प्रधान श्याम देव राजभर द्वारा “जियुत पुत्रिका व्रत”( जिऊतिया) तथा भाजपा के सेवा पखवड़ा के अवसर पर प्रत्येक बर्ष की भांति ग्राम सभा में फल वितरण किया।
इस दौरान प्रधान श्याम देव राजभर ने बताया कि मैं विगत कई वर्षों से महिलाओं के इस पर्व पर फल वितरण करते रहा हूं। व्रतियों की सेवा व सहयोग करना पुनीत कार्य है। ऐसे कार्यों से मुझे मानसिक सकुन व संतुष्टि मिलती है इस तरह के अवसर पर आगे भी करता रहूंगा।
इस अवसर शुभम् उपाध्याय,राम नारायण राजभर, महेन्द्र राजभर, रामानंद राजभर,राजेश्वर राजभर, विद्या मास्टर, बब्लू शर्मा, पट्टू सिंह प्रहलाद सिंह,राम बहलाल,प्रदुम्मन, प्रसिद्ध,मुनीब आदि ग्रामवासी रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…