Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 13, 2021 | 3:24 PM
934
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। सोमवार विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा कारीतीन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन जागरण जागरूकता रैली का आयोजन कर भव्य रैली निकाली गयी। जिसमें कारीतीन के प्रधान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मी ए.एन एम,आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों ने भाग लिया।जानकारी के अनुसार जहाँ पूरे प्रदेश में संचारी रोग को लेकर जहाँ स्वास्थ्य विभाग सजग है तो वही लोगों को जागरूकता कज तहत प्रचार प्रसार कर गांव के लोगों को साफ सफाई, प्रसूति महिलाओं की देख रेख आदि रोगों पर किस तरह से संचारी रोग को नियंत्रण किया जाय जिसको लेकर गांव गांव एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को ग्राम कारीतीन के प्रधान प्रतिनिधि राजू पासवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पूरे गांव में एक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। आगे कहा कि गांव को किस तरह से गन्दगी से बचाव करेगें जैसी भोजन में खान पान में हरी सब्जियों ताजा भोजन घर क़ साफ रखें। और पानी उबालकर पीयें आदि बातों को जानकारी दी गयी।
इस दौरान एन एम माया देवी आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह कामनी सिंह रेनू सरोज आशा संगीता देवी मंजू देवी आदि मौजूद रहीं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज