कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के बोदरवार सहित आधा दर्जन गांव आग के चपेट में रहे, ग्रामीणों के सक्रियता व दमकल कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के आगे पर काबू पाया जा सका।
गुरुवार को कुंदूर के खुदरा में गेहूं के डंठल में अज्ञात कारणों से लगी आग तेज पछुआ हवा के कारण देखते देखते गंगराई भलूही,कुइचवर असना तक आग पहुंच गयी वोदरवार पिपराइच मुख्य मार्ग पर स्थित रामानन्द व राजू गुप्ता की कबाड़ की दुकान में रखा पलास्टिक व गत्ता धूं धु कर जलने लगा आग की लपटे इतनी तेज थी की की घंटों तक कप्तानगंज पिपराइच मार्ग बंद रहा । तिथि कुछ देर तक ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा ग्राम प्रधान के अथक प्रयास व पुलिस चौकी प्रभारी बोदरवार ने दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। वहीं ग्रामीणों में आग को लेकर काफी भंय व्याप्त है।
प्रशासन की ओर से हल्का लेखपाल विचित्र मणि त्रिपाठी, मार्कण्डेय गुप्ता,मदन मोहन भारती,के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार,थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार मौके पर पहुंचे तथा राजस्व कर्मी द्वारा हुए क्षति का आकलन किया गया। तथा सरकारी सहायता दिलाने की आश्वासन दिया गया।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…