Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 5, 2021 | 6:13 PM
475
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन वितरण किया गया। सरकारी झोले में अन्न पाकर लाभार्थीयों में खुशी का माहौल देखा गया।
गुरुवार को नगर पंचायत व तहसील के ग्राम सभा पगार में मुख्य अतिथि श्रीनरायन उर्फ भुलई भाई व ग्राम प्रधान इन्द्रजीत सिंह के देख रेख में वितरण किया गया। खोटही सुधियानी जमुनी खभराभार, सिघाड़ी, पचार राजमंदिर बरवां सुकरौली इन्दरपुर सुम्हाखोर सोमली भड़सर खास कारीतीन आदि दर्जनो गांव में अन्नपूर्णा महोत्सव आयोजित कर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की देख रेख में सरकारी बैग में कोटे की दुकानों पर राशन वितरण कराया गया।सुधियानी में राशन वितरण कराते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र प्रसाद गुप्त ने योजना की प्रशंसा की।अन्नपूर्णा महोत्सव को संबोधित करते दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह ने कहा ग्रामीणों को राशन लेने के लिए झोला की तलाश करनी पड़ती थी। कभी-कभी अनाज घर ले जाते समय बारिश आदि से खराब हो जाता था। सरकार द्वारा दिया जाने वाला झोला पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें अनाज खराब होने का डर नहीं है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीबों को कोरोना काल में भुखमरी से बचाने के लिए निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। दीपावाली तक निःशुल्क राशन वितरण अनवरत रूप से चलता रहेगा।
इस दौरान एस डीएम देश दीपक सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी पगार में पूर्व मुख्य अतिथि विधायक श्रीनरायन उर्फ भुलई भाई अनुप चौधरी कप्तानगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा सुषमा शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार मद्धेशिया रंजीत कन्नजिया प्रधान अभिजीत कुमार सिंह अम्बिका गुप्ता प्रेम सागर साहनी छोटेलाल यादव मुन्नीलाल विश्वकर्मा धर्मेन्द्र शर्मा जय सिंह सहित तहसील के सभी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी लेखपाल गण भी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना