Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 14, 2021 | 1:19 PM
646
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सभा कोटवा के वार्ड 3 में सदस्य पद के लिए हुये मतदान का मतगणना ब्लाक परिसर में सम्पन्न हुआ।
आठ बजे मतगणना शुरू हुआ जिसमें हीरामति पत्नी बेचई को 102 वोट मिले वही इन्द्रावती देबी को महज 4 वोट मिले और हीरामति 98 वोट से विजयी हुई।
कुल मत106 वोट पडे थे।
इस दौरान एडीओ पंचायत सुबाष पटेल नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज