Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 30, 2024 | 6:55 PM
425
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के किसी भी कार्यालय में निजी क्रमिक रख कर कार्य न कराये जाने निर्देश उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया तथा प्रशान द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान के तहत यह भी बताया गया कि तहसील में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी कार्य के एवज में जैसे दाखिल खारिज, मालिकाना में अंकन, प्रपत्र सुधारने, जमीन की पैमाइश, बंटवारे की मुकदमा आदि करायें जाने के नाम पर यदि कोई व्यक्ति या कर्मचारी के द्वारा रिश्वत या अनुचित धन की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह 9454416292 व तहसीलदार सुमीत सिंह 9454416295 पर सीधे सम्पर्क कर दर्ज करायें तथा अपने प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से सम्पर्क कर निष्पादित करावें। तथा किसी के साथ आम जन से भ्रष्टाचार उन्मूलन में सहयोग देने की अपील की।
Topics: कप्तानगंज