कप्तानगंज/कुशीनगर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिशन तहसील कप्तानगंज के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मौन नाले के बंधे टूटने से मची तबाही व फसलों की क्षति को देखते हुए, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग किया।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि भारी बारीश और मौन नाला के तटबंध के टूटने से कई गांव जलमग्न व फसल पूरी तरह से डूबने से बर्बाद हो गई है लोगों का दिनचर्या काफ़ी प्रभावित हो रही है l जहरीले सांप गांव में आ गए हैं। लोकहित को देखते हुए बंधे को अविलंब बंधवाना जरूरी है। ज्ञापन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र व महामंत्री उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में सोैपा गया ।
इस दौरान अधिवक्ता राम प्रताप सिंह, जयप्रकाश नारायण पाण्डेय, सुग्रीव सिंह, राजनंदनलाल श्रीवास्तव, मिर्जा एकतेदार हुसैन, परमहंस कुमार, हीरा पांडेय ,शैलेश प्रताप सिंह, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव,दिनेश कुमार राव, सतीश चंद्र गौड़, अरुण कुमार सिंह, दीनानाथ शर्मा, दीनानाथ प्रसाद,जयप्रकाश अग्रहरि, उदयभान पटेल, बृजेश लाल श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, अमरनाथ शर्मा,दिलीप कुमार सिंह,हृदयानंद पांडेय,संजय कुमार सिंह,लालमन सिंह, नंदलाल प्रसाद, जितेंद्र कुमार गौतम, अमरनाथ शुक्ला, राजन पांडेय, सर्वेश कनौजिया आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…