Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 2, 2023 | 5:49 PM
270
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित जे.पी. इंटरमीडिएट कालेज में पौधों के पुष्पों के परागण में सहायक कीटों और तितलियों के संरक्षण और संवर्धन विषय पर मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसके बतौर मुख्य अतिथि वन रेंजर अमित श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कीट पतंगे और तितलियां पर्यावरण के लिए बहुत ही आवश्यक है ये सभी पौधों के पुष्पों का परागण करते हैं परंतु वर्तमान समय में प्रदूषण और कीटनाशकों के अधिक उपयोग के कारण इनकी संख्या निरंतर कम हो रही है जो चिंता का विषय है अगर इसे रोका नहीं गया तो आने वाले समय में फलों और अनाजों का उत्पादन कम होगा और विश्व को भुखमरी का सामना करना पड़ेगा। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर विद्यालय में स्वागत किया इस दौरान बच्चों ने तितलियों और परागण में सहायक कीट पतंगों के संरक्षण के विषय पर विभिन्न आकर्षक मॉडल पोस्टर और स्लोगन की प्रदर्शनी लगाई
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अंदर पर्यावरण के प्रति प्रेम और स्नेह की भावना जागृत होती है संरक्षित पर्यावरण से ही सुरक्षित पृथ्वी के भविष्य का निर्माण हो सकता है। तितलियां पर्यावरण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं वर्तमान समय में जिस तरह से इनकी संख्या कम हो रही है यह चिंता का विषय है इस तरह के कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए जनमानस को जागरूक भी करते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चंदन कुमार गोंड ने किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य विशंभर प्रसाद, सगीर अहमद, रणजीत सिंह, प्रेमनारायण पांडेय, जनार्दन मद्धेशिया, बीडी यादव सहित अनेक गणमान्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज