Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 1, 2024 | 6:43 PM
679
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नई कार्य संस्कृति के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से प्रत्येक देशवासी को लाभान्वित किया है गरीब देश से 2047 तक विकसित भारत बनाने के महायज्ञ में देशवासी संकल्प एवं समर्पण की आहुति डाल रहे हैं।
उक्त बातें पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा कप्तानगंज विकास खंड के सोहनी व भिऊरा हसनगंज में आयोजित जन चौपाल में महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति हेतु उज्जवला योजना, बीमारियों से बचाव हेतु हर घर नल, पक्का घर तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति, भूख से बचाव हेतु निशुल्क राशन, उपचार हेतु आयुष्मान कार्ड, विधवा, दिव्यांग, वृद्ध को पेंशन, किसान को सम्मान राशि, नौजवान को पीएम स्वनिधि योजना में स्वरोजगार शुरू करने हेतु सरकार की गारंटी पर लघु लोन,जच्चा बच्चा की सुरक्षा एवं कुपोषण से बचाव हेतु सरकारी सहायता, बेहतर एवं विश्व स्तरीय शिक्षा ढांचा खड़ा करने हेतु प्राथमिक से उच्च स्तर तक संस्थानों का आधुनिकीकरण एवं प्रतियोगी बनाना, हस्त कौशल, परंपरागत पेशा के लिए सहायता एवं संसाधन उपलब्ध कराने जैसे सैकड़ो योजनाएं मोदी सरकार ने प्रारंभ किया है तथा चौपाल के माध्यम से सरकारी विभागों को गांव तक पहुंचाकर एक नए कार्य संस्कृति का निर्माण किया है जो नागरिकों के जीवन के सुगम, सरकार तक पहुंच तथा आत्म गौरव को बढ़ाने वाला है मोदी के पहल से अगले दो दशकों में भारत वैश्विक शक्ति एवं विकसित राष्ट्र में तब्दील हो जाएगा। चौपाल को नोडल अधिकारी तथा जिला गन्ना अधिकारी श्री डी के सैनी ने संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों से लाभ उठाने का आह्वान किया
चौपाल को मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मा शंकर चौधरी राधेश्याम पासवान अंकित उपाध्याय आदित्य मिश्रा प्रधान पंचम सिंह प्रधान सुरेश पासवान दिनेश यादव आनंद सिंह श्रीमती सुमन चौहान महिला मोर्चा गोरख गुप्ता ओमप्रकाश प्रजापति लवकुश तिवारी आदि लोगों ने संबोधित किया दोनों चौपालों में अन्नप्राशन एवं गोद भराई का कार्य मुख्य अतिथि मदन गोविन्द राव तथा जिला अधिकारी गन्ना अधिकारी द्वारा किया गया इस अवसर पर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड आवास आदि की स्वीकृत पत्र भी वितरित किया गया चौपाल में लगभग पन्द्रह सोलह विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के शिकायतों को दर्ज किया गया तथा कुछ काम मौके पर निस्तारण भी किया गया चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क जांच तथा बुखार आदि की दवाई भी वितरित की गई
Topics: कप्तानगंज