Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jun 26, 2023 | 5:23 PM
606
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसंतपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर एक खुली बैठक आयोजित हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से सरकारी सस्ते गल्ले सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का चयन किया गया।ग्राम पंचायत बसंतपुर में सोमवार को कोटेदार की नियुक्ति के लिए ब्लाक के अधिकारियों ने पंचायत भवन में एडीओ पंचायत सुभाष पटेल की अध्यक्षता मे खुली बैठक आयोजित कर ग्रामीणों के सर्वसम्मति से राशन की दुकान का चयन हुआ।जिसमें दो उम्मीदवार रहे सुमन और शैलेश निषाद जिसमें सुमन को कुल 105 तो शैलेश के तरफ़ 147 लोगों ने हाथ उठाकर शैलेश को कोटेदार चुना।शैलेश के तरफ़ से लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सबकी सहमति से कोटे की दुकान के रूप में चयनित किया गया।
गांव में कोटे की दुकान के चयन से लोगों खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि महीनो से गांव वालों को पकड़ी से राशन लाना पड़ता थ।शैलेश निषाद ने बताया कि जनता ने मुझे पर विश्वास जताते हुए कोटेदार चुना है।मैं अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा।इस दौरान एडीओ पंचायत सुभाष पटेलसचिव धर्मेन्द्र यादव बीसी अमित गोविन्द राव सचिव आलमगीर सचिव तैमुर अंसारी सचिव राघवेंद्र पटेल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह एवं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अहिरौली बाज़ार थाने से उपनिरीक्षक अंकित कुमार शुक्ला कांस्टेबल दिनेश पाण्डेय रविकुमार अमित कुमार महिला कांस्टेबल अनामिका सिंह प्रिया पाण्डेय सहित गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज